Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsEmpty cylinder lacks affected oxygen production

खाली सिलेंडर अभाव में ऑक्सीजन उत्पादन प्रभावित

कांटी के दामोदरपुर प्लांट में रविवार को ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में उत्पादन प्रभावित हो गया। प्लांट के पास खाली सिलेंडर कम पड़ गए। इस कारण महज पांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 16 May 2021 10:31 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। व.सं.

कांटी के दामोदरपुर प्लांट में रविवार को ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में उत्पादन प्रभावित हो गया। प्लांट के पास खाली सिलेंडर कम पड़ गए। इस कारण महज पांच सौ ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार हो सके। शनिवार को आठ सौ ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार हुए थे। वहीं, बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लांट में रविवार को 840 ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार हुए। दामोदरपुर प्लांट के मैनेजर ने बताया कि रविवार को मोतिहारी व अन्य इलाकों से खाली सिलेंडर नहीं आ पाया। इस कारण महज पांच सौ ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार हो सके। उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में खाली सिलेंडर रहने पर प्रतिदिन एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार हो पाता है। वहीं, बेला स्थित प्लांट में 840 सिलेंडर तैयार हुआ। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर 24 घंटे तक लगातार उत्पादन कार्य चल रहा है। प्राथमिकता के आधार पर मेडिकल कॉलेजों, अस्पतलों, एजेंसियों व मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें