Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsEmployee Threatened and Denied Salary in Muzaffarpur Hotel Incident

होटल में काम कराने के बाद कर्मी को नहीं दिया वेतन, शिकायत

मुजफ्फरपुर में माड़ीपुर स्थित एक होटल में काम करने वाले कर्मी विशाल कुमार को वेतन नहीं दिया गया। वेतन मांगने पर होटल के मैनेजर ने उसे जान से मारने की धमकी दी और होटल से निकाल दिया। विशाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
होटल में काम कराने के बाद कर्मी को नहीं दिया वेतन, शिकायत

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के माड़ीपुर स्थित एक होटल में काम करवाने के बाद कर्मी विशाल कुमार को वेतन नहीं दिया जा रहा है। वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा का रहनेवाला है। वेतन मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे होटल से निकाल दिया गया। इसके बाद उसने काजीमोहम्मदपुर थाने में इसकी शिकायत की है। होटल के मैनेजर पर जान से मार कर फेंक देने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि 16 हजार रुपये प्रति माह वेतन के नाम पर उसे पश्चिम बंगाल से बुलाकर होटल में ज्वाइन कराया गया था।

एक अप्रैल से वह होटल में रहकर काम कर रहा था। महीना लगने के बाद उसने जब वेतन मांगा तो आरोपित मैनेजर टालमटोल करने लगे। सोमवार को आरोपित ने उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए होटल से निकाल दिया। पीड़ित का कहना है कि उसके पास एक भी रुपया नहीं है, जिससे वह वापस बंगाल जा सके या शहर में दूसरी जगह रुक सके। इधर, काजीमोहम्मदपुर थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि होटल वाले से संपर्क कर थाने पर बुलाया गया है। दूसरे पक्ष के आने और उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें