Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsElectricity will not be cut by the defaulters in Corona

कोरोना में बकायदारों की नहीं कटेगी बिजली

-बिजली विभाग बिल के बकायेदारों का कनेक्शन काटने की नोटिस पर लगाया रोक -कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 19 May 2021 09:41 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना संक्रमण के बीच बिजली बकायदारों की बिजली नहीं काटी जाएगी। एनबीपीडीसीएल ने बिल बकायदारों को नोटिस भेजने की कार्रवाई रोक दी है। स्थिति सामान्य होने के बाद ही इसपर आगे कार्रवाई की जाएगी। करीब डेढ़-दो महीने से लोगों का आय साधन कम होने और छोटा व्यवसाय करने वालों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। छोटे दुकानदार और दुकानों में काम करने वाले लोग बिजली का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। उनके सामने आर्थिक संकट हो गया है।

बिजली विभाग की ओर से बिजली बकायदारों की लगातार बिजली काटी जा रही थी। हालत थी कि पूरे गांव तक की बिजली काट दी गई थी। बिल बकाया होने के कारण गांवों का ट्रांसफॉर्मर बंद कर दिया जा रहा था। दर्जनों गांवों की बिजली काटी गई थी। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने कहा बकायदारों को नोटिस नहीं भेजा जा रहा है। फिलहाल बिजली काटने की प्रक्रिया भी रोक दी गई है। लोग घरों पर बाहर के लोगों को आने देने से परहेज कर रहे हैं। कोरोना के समय बिजली काटने की नोटिस नहीं दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें