Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरElectricity bill department 39 s list of defaulters

बिजली बिल बकायेदारों की विभाग बना रहा सूची

जिले के बिजली बिल बकायेदारों की बिजली विभाग सूची तैयार कर रहा है। बिना बिल भुगतान के बिजली उपयोग करने वालों से विभाग बकाया वसूली को लेकर कार्रवाई के लिए अभियान चलाएगा। इसको लेकर नॉथ बिहार पावर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 4 Nov 2020 09:10 PM
share Share

जिले के बिजली बिल बकायेदारों की बिजली विभाग सूची तैयार कर रहा है। बिना बिल भुगतान के बिजली उपयोग करने वालों से विभाग बकाया वसूली को लेकर कार्रवाई के लिए अभियान चलाएगा। इसको लेकर नॉथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड तीन महीने से अधिक बिजली बिल के बकायेदारों की पूरी सूची तैयार कर रहा है। जिले को बिजली विभाग की ओर से चार डिविजन में बांटा गया है। बिल को लेकर सबसे अधिक परेशानी पश्चिमी इलाकों में आती है। इसके बाद पूर्वी में अर्बन-टू व वन में भी होती है। एनबीपीडीसीएल चारों डिविजन के बकायेदारों की लिस्ट बना रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी इलाके में 40 फीसदी से अधिक लोग बिजली बिल नहीं देते है। कई ऐसे इलाके हैं जहां 70 फीसदी से अधिक बिल नहीं आ पाता। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली की बेहतर आपूर्ति की जाती है। ऐसे में बिल न देने वालों से राशि वसूली के लिए कार्रवाई होगी। कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने कहा कि जो उपभोक्ता भुगतान नहीं कर रहे उनकी सूची तैयार की जा रही है। बिल वसूली का काम जल्द शुरू किया जाएगा। कहा कि लोगों को बेहतर बिजली मिल रही है, ऐसे में बिल का भुगतान उपभोक्ताओं को समय पर करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें