Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsElectric Shock Claims Life of 58-Year-Old Farmer in Kanti

पानी का पाइप उठाने में करंट लगने से अधेड़ की मौत

कांटी में वार्ड एक के अकुराहा खरगी निवासी चनरदीप राय (58) की करंट लगने से मौत हो गई। खेत में पाइप उठाते समय वह बिजली के पोल के तार की चपेट में आ गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 15 Nov 2024 07:37 PM
share Share
Follow Us on

कांटी। नगर परिषद स्थित वार्ड एक अकुराहा खरगी निवासी चनरदीप राय (58) की शुक्रवार को करंट लगने से मौत हो गई। चनरदीप राय खेत में पटवन के बाद पाइप उठा रहे थे। इसी दौरान बिजली के पोल के तार की चपेट में आ गए। काफी देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में एसकेएमसीएच ले गए। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है। कांटी पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। इधर, वार्ड पार्षद शंभु राम ने बिजली विभाग से परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें