Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsElderly Man Beaten Over Witchcraft Allegations in Turkey India

कुढ़नी में बुजुर्ग के साथ मारपीट

कुढ़नी के मादापुर रैयती गांव में 75 वर्षीय नागेंद्र राम की शनिवार को पिटाई की गई। चाय पीने के दौरान एक ग्रामीण ने उन पर जादू टोना का आरोप लगाया। पिटाई के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 4 Jan 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on

कुढ़नी,एक संवाददाता। तुर्की थाना क्षेत्र के मादापुर रैयती गांव में शनिवार को नागेंद्र राम (75) की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में परिजन उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर कर दिया। मामले को लेकर पुत्र मुन्ना राम ने बताया कि पिता शनिवार को चाय पीने के लिए मादापुर चौक स्थित चाय दुकान पर गए थे। वहां पर एक ग्रामीण जादू टोना का आरोप लगाकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर पिटाई कर दी। सूचना पर जब तक पहुंचा आरोपित फरार हो गया। उसके बाद पिता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें