सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत
मीनापुर थाना के धर्मपुर में रविवार रात सड़क हादसे में जख्मी हुए अधेड़ की देर रात एसकेएमसीएच में मौत हो गई। मृतक की पहचान लालू सहनी के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र राजन के बयान पर अहियापुर थाना में...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 11 Aug 2020 04:34 AM
मीनापुर थाना के धर्मपुर में रविवार रात सड़क हादसे में जख्मी हुए अधेड़ की देर रात एसकेएमसीएच में मौत हो गई। मृतक की पहचान लालू सहनी के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र राजन के बयान पर अहियापुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई। पीड़ित ने बताया कि रविवार शाम उनके पिता धर्मपुर में सब्जी खरीद रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उनके पिता और पड़ोसी सत्यनारायण राय को ठोकर मार दिया। दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। रविवार देर रात लालू सहनी की मौत हो गई। थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त बयान की कॉपी मीनापुर थाना को भेजी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।