Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरEight master trainers selected in the district for catchup class

कैचअप क्लास के लिए जिले में आठ मास्टर ट्रेनर का चयन

लॉकडाउन के कारण दूसरी से नौंवी क्लास के छात्रों की पढ़ाई की क्षतिपूर्ति के लिए कैचअप कोर्स की शुरुआत होगी। यह कैचअप क्लास तीन महीने का होगा। इसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 15 March 2021 08:22 PM
share Share

लॉकडाउन के कारण दूसरी से नौंवी क्लास के छात्रों की पढ़ाई की क्षतिपूर्ति के लिए कैचअप कोर्स की शुरुआत होगी। यह कैचअप क्लास तीन महीने का होगा। इसमें कक्षाएं 60 दिन ही चलेंगी। पिछले साल की पढ़ाई का नुकसान की भरपाई के लिए शिक्षा विभाग ने यह पहल की है। इसके बाद छात्र अगली कक्षा में जाएंगे। इसके लिए जिले के आठ मास्टर ट्रेनरों का चयन किया गया है। इनका पटना में एक दिन का प्रशिक्षण होगा। इसके बाद ये मास्टर ट्रेनर जिले के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे।

मास्टर ट्रेनर को 16 मार्च को पटना में राज्य स्तरीय ट्रेनिंग में शामिल होना है। बिहार शिक्षा परिषद की ओर से जिले को निर्देश जारी किया गया है। जिले से मास्टर ट्रेनर के रूप में राजकीज मध्य विद्यालय अहियापुर के शिक्षक अभिलोक आनंद, राजकीज मध्य विद्यालय माधोपुर साहेबगंज के विवेकानंद, मध्य विद्यालय पिपरा साहेबगंज के लोकेश कुमार, मध्य विद्यालय पानापुर कांटी के नीरज कुमार, मध्य विद्यालय डिहुली मीनापुर के डॉ. उमाशंकर प्रसाद, मध्य विद्यालय नई तालीम, मुशहरी के मिलिंद ओझा, डीएन हाई स्कूल के डॉ. रवीश कुमार और उच्च मध्यमिक विद्यालय अजीजपुर सरैया के डॉ. अमरेश कुमार का चयन हुआ है। कहा गया है कि मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के बाद जिले के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे। जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 18 से 20 मार्च तक का समय तय किया गया है। तीन महीने के कैचअप कोर्स के बाद दूसरी से नौंवी के छात्र आगे भेजे जाएंगा। यह कैचअप क्लास कम से कम 60 दिनों का होगा। इसकी शुरुआत पांच अप्रैल से होगी। इधर, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से इसके लिए जिले को पुस्तकें भी दी जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें