Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsEid prayers performed in homes praying for the safety of the world

घरों में अदा की गई ईद की नमाज, दुनिया की सलामती की मांगी दुआ

फोटो: सतीश कोरोना महामारी को लेकर सादगी से मनी ईद मस्जिदों-ईदगाहों के बदले घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 14 May 2021 09:50 PM
share Share
Follow Us on

फोटो: सतीश

कोरोना महामारी को लेकर सादगी से मनी ईद

मस्जिदों-ईदगाहों के बदले घर में अदा की नमाज

दुनिया की सलामती के लिए लोगों ने मांगी गई दुआएं

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता

लॉकडाउन को लेकर शुक्रवार को सादगी के साथ ईद मनाई गई। मस्जिदों व ईदगाहों के बंद होने के कारण अकीदतमंदों ने घरों में ईद की नमाज अदा की। नमाज के पश्चात परिजनों व दुनिया की सलामती के लिए दुआएं मांगी गई। कोरोना महामारी को लेकर ईदगाह व मस्जिद बंद रही। दूसरे साल भी ईद के मौके पर मस्जिदों व ईदगाहों में लोगों की भीड़ नहीं दिखी।

ईद को लेकर सुबह से ही शहर के कई इलाकों में चहल-पहल रही। घरों की छत, आंगन, डाईनिग हॉल व कमरे आदि जगहों पर नमाज अदा की गई। नमाज में बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी शामिल हुए। एक दूसरे को इत्र लगाकर ईद मुबारक दी। नमाज के बाद लोगों ने सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी। गले मिलने व हाथ मिलाने से लोग परहेज किए। दूर से ही लोग एक दूसरे को ईद मुबारक कहा।

नमाज के बाद लोग पड़ोसियों व करीबियों से मिलें। दावत का लुफ्त उठाया। सबसे पहले लोगों ने एक दूसरे को सेवई से मुंह मीठा कराया। इसके अलावा ड्राई फ्रुट्स से भी मेहमानों की खिदमत की गई। इस दौरान बच्चे भी दावत में शामिल हुए। साफ व नए कपड़े पहन कर बच्चे बड़ों के साथ ईद के दावत में शामिल हुए। ईद को लेकर चंदवारा, पक्की सराय, जेल रोड, ब्रह्मपुरा, माड़ीपुर, पंखा टोली, स्पीकर रोड, दामोदरपुर व मिठनपुरा आदि इलाकों में खास चहल-पहल रही।

दिनभर चला दावत का दौड़

ईद के अवसर पर दिनभर घरों में दावत का दौड़ चलता रहा। लोगों ने मेहमानों के समक्ष कई तरह के नन वेज व वेज डिस पेश किए। सेवई की खुशबू से माहौल खुशनुमा रहा। दोपहर से लेकर देर शाम तक घरों में दावतों की महफिल सजी रही। करीबियों व रिश्तेदारों के पास दावत के लिए लोग पहुंचे। बिरयानी के अलावा कई तरह के लजीज व्यंजनों का लोगों ने लुफ्त उठाया। आसपास के गरीबों व जरूरतमंदों को लोगों ने दावत में शामिल किया। दूर रह रहे परिचितों को सोशल मीडिया पर ईद की बधाई दी।

ईदगाहों व मस्जिदों में सन्नाटा

ईद पर मस्जिदों व ईदगाहों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के गोशाला रोड स्थित बड़ी ईदगाह व दामोदरपुर ईदगाह के अलावा मस्जिदें सुनी रही। मस्जिद कमेटी के ऐलान के कारण लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की। कंपनीबाग मस्जिद के इमाम मौलाना आले हसन ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर सादगी के साथ ईद मनी। लोगों ने घरों में परिजनों के साथ नमाज अदा की। ईद पर एक दूसरे की मदद की। कोरोना को लेकर रोजेदारों से दिल खोलकर मदद करने की गुजारिश की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें