रामनवमी जुलूस की ड्रोन से होगी निगहबानी
मुजफ्फरपुर में रामनवमी जुलूस की सुरक्षा के लिए ड्रोन और वीडियोग्राफी का उपयोग किया जाएगा। डीएम और एसएसपी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अफवाह फैलाने वालों पर नजर...

रामनवमी जुलूस की ड्रोन से होगी निगरानी मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
समाहरणालय सभागार में डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर बैठक हुई। इसमें प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। निर्धारित स्थल पर पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मॉनीटरिंग करने को कहा। ड्रोन, वीडियोग्राफी और नियंत्रण कक्ष से जुलूस की मॉनीटरिंग की जाएगी।
ड्यूटी से गायब रहनेवाले पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, एसडीओ और एसडीपीओ को थानावार शांति समिति की बैठक सुनिश्चित कराने व गाइडलाइन से अवगत कराने का निर्देश दिया।
एसएसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले तथा सामाजिक सद्भाव भंग करनेवाले शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। ड्रोन, वीडियोग्राफी, नियंत्रण कक्ष से जुलूस की मॉनीटरिंग की व्यवस्था की गई है।
बैठक में उपविकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक यातायात निलाभ कृष्ण सहित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।