Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDriver and laborer injured in different accident in Gaighat

गायघाट में अलग-अलग हादसे में चालक व मजदूर जख्मी

गायघाट क्षेत्र के एनएच 57 स्थित बेरुआ चौक के पास शनिवार सुबह दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसमें ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जख्मी चालक की पहचान भगवानपुर थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 2 May 2023 11:10 PM
share Share
Follow Us on

गायघाट क्षेत्र के एनएच 57 स्थित बेरुआ चौक के पास शनिवार सुबह दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसमें ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जख्मी चालक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के सराय भगवानपुर निवासी दिलीप राय के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दरभंगा की ओर से आ रही कंटेनर अनियंत्रित होकर ट्रक में टकरा गई।

उधर, बेरूआ चौक पुल के पास एनएच पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मजदूर जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के धोबौली निवासी शत्रुघ्न राम के रूप में हुई है। दोनों जख्मी चालक व मजदूर को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें