Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDRI Seizes 80 Lakh Worth Human Hair Smuggled to China from Nepal Border

चीन ले जाया जा रहा 80 लाख का इंसानी बाल बॉर्डर पर पकड़ा

चीन के लिए भेजे जा रहे 80 लाख रुपये के इंसानी बाल मधुबनी के मधवापुर सीमा से जब्त किए गए हैं। डीआरआई ने एक ट्रक को रोका, जिसमें 1680 किलोग्राम बाल छिपाए गए थे। इस मामले में पश्चिम बंगाल और बिहार के तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 8 Jan 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। चीन ले जाया जा रहा 80 लाख का इंसानी बाल नेपाल बॉर्डर से जब्त किया गया है। डीआरआई की विशेष टीम ने मधुबनी के मधवापुर बॉर्डर क्रॉस कर रहे बाल लदे ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में बने तहखाने में 1680 किलोग्राम इंसानी बाल छिपाकर रखा गया था, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है। मामले में अंतराष्ट्रीय गैंग से जुड़े पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद और बिहार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को मुजफ्फरपुर डीआरआई मुख्यालय में लाकर पूछताछ की जा रही है। इनकी निशानदेही पर डीआरआई आगे छापेमारी में जुटी है।

डीआरआई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चीन में भारतीय इंसानों के बाल से बने विग की अधिक डिमांड है। टिकाउ होने के कारण यह अन्य विग से महंगा बिकता है। जब्त बाल तिरुपति से खरीदकर लाए गए थे। तिरुपति और अन्य धार्मिक स्थालों पर मुंडन के लिए बड़े पैमाने पर लोग जुटते हैं। मुंडन के बाद बालों को स्थानीय स्तर पर बेच दिया जाता है। अंतराष्ट्रीय तस्करों के गिरोह के सदस्य स्थानीय बाजार से बाल खरीद एकत्रित कर नेपाल के रास्ते चीन भेजते हैं।

डीआरआई सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल और बिहार के तीन तस्करों के नेपाल बॉर्डर से इंसानी बाल ले जाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर बॉर्डर से ट्रक को जब्त किया गया। मौके से मुर्शीदाबाद के अताउर रहमान और अब्दुल अजीम शेख को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने बॉर्डर इलाके के एक बिहारी तस्कर का नाम बताया। इस तरह उक्त बिहारी तस्कर को पकड़कर पूछताछ में कई तरह के नेटवर्क की सक्रियता की जानकारी डीआरआई को हुई है, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई शुरू है। बताया गया कि पहली बार मुजफ्फरपुर डीआरआई ने इंसानी बाल जब्त किया है।

मधुबनी इलाके के तस्कर अकसर एसएसबी पर करते हमला :

बता दें कि मधुबनी बॉर्डर इलाके में सक्रिय तस्करों का गिरोह इतना मजबूत है कि कई बार एसएसबी पर भी हमला कर चुके हैं। हमले में कई जवान हताहत हो चुके हैं। मधवापुर इलाके में अंतराष्ट्रीय तस्करों का गैंग बंग्लादेशी नागरिक को भी बॉर्डर क्रॉस कराकर भारत में लाते रहे हैं। डीआरआई तस्करों का नेटवर्क तोड़ने के लिए एसएसबी के सहयोग से इलाके में विशेष अभियान चला रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें