Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDr Vinayak Gautam Campaigns for MLC Election in Tirhut Promises Education and Health Improvements

एमएलसी उम्मीदवार ने विवि में चलाया जनसंपर्क अभियान

मुजफ्फरपुर के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जनसुराज समर्थित एमएलसी उम्मीदवार डॉ. विनायक गौतम ने बीआरएबीयू में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों से 5 दिसंबर को मतदान करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 19 Nov 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जनसुराज समर्थित एमएलसी उम्मीदवार डॉ. विनायक गौतम जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। मंगलवार को वह बीआरएबीयू पहुंचे। पदाधिकारी, कर्मचारी व शिक्षकों से मिलकर अपने पक्ष में पांच दिसंबर को मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दशकों से उनका परिवार जनता की सेवा कर रहा है। बतौर चिकित्सक वे भी लगातार सेवा में लगे हैं। अपने नाना व पिता की विरासत को संभालने के लिए एमएलसी पद के लिए जनसुराज पार्टी के समर्थन से नामांकन पत्र दाखिल किया है। वह चाहते हैं कि तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के एक-एक गांव में जाकर वहां की शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक किया जाए। जनसंपर्क के दौरान यूनिवर्सिटी कर्मचारी, शिक्षक व छात्रों ने समर्थन देने का आश्वासन दिया। मौके पर उनकी बहन व एमडीडीएम की प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया के अलावा बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें