राष्ट्रीय बाल साइंस कांग्रेस में परीक्षक बने डॉ. प्रमोद
मुजफ्फरपुर के डॉ. प्रमोद कुमार को राष्ट्रीय बाल साइंस कांग्रेस में परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। यह कांग्रेस तीन जनवरी से भोपाल में शुरू होकर छह जनवरी तक चलेगी, जिसमें बच्चों के नवाचार पर...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय बाल साइंस कांग्रेस में जिले के डॉ. प्रमोद कुमार बतौर परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। भारत के 60 नामचीन अनुसंधान संस्थानों से वैज्ञानिकों को परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से इनका चयन किया गया है।
नालंदा सैनिक स्कूल में कार्यरत डॉ. कुमार ने बताया कि तीन जनवरी से भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय बाल साइंस कांग्रेस में बतौर प्रोजेक्ट्स परीक्षक के रूप में भाग लेने का मौका मिला है। यहां बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न नवाचार पर आधारित प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन करना है। यह कांग्रेस छह जनवरी तक आयोजित है। बिहार से पहली बार किसी परीक्षक को नवाचार पर आधारित प्रोजेक्ट्स के मूल्यांकन के लिए आमंत्रित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।