Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDoor to door collection of dry and wet waste

सूखे व गीले कचरे का करें डोर टू डोर कलेक्शन

नगर निगम शहर से सूखे व गीले कचरे का अगल-अलग डोर टू डोर कलेक्शन करें। इसके लिए निगम का ऑटो टिपर सभी 49 वार्ड में जाएगा। यह निर्देश नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बुधवार को वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 Sep 2020 10:13 PM
share Share
Follow Us on

नगर निगम शहर से सूखे व गीले कचरे का अगल-अलग डोर टू डोर कलेक्शन करें। इसके लिए निगम का ऑटो टिपर सभी 49 वार्ड में जाएगा। यह निर्देश नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यशाला में दी। इसमें कहा गया कि गीले कचरे को कंपनीबाग नगर भवन, चंदवारा पानी कल व सिकंदरपुर स्टेडियम स्थित पीट में व सूखे कचरे को रौतनिया डंपिंग स्थल में निष्पादित करने को कहा गया। बताया गया कि पूर्व में यह कार्य एक संगठन के माध्यम से चल रहा था। संगठन के वापस जाने से गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग कलेक्शन बंद हो गया। इसके लिए लोगों को अलग-अलग डस्टबिन भी उपलब्ध कराया गया था। इसे फिर से शुरू किया जाए। गीले कचरे से बनने वाली गैस के बारे में भी विस्तृत से जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधान सचिव ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंदौर के मॉडल से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की रैकिंग सुधार के लिए जरूरी सुझाव दिए। कहा कि राज्य में एक से दस लाख आबादी वाले शहरों में मुजफ्फरपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में चौथे स्थान पर है। बताया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण पर फिर 28 सितंबर को वीसी के माध्यम से कार्यशाला की जाएगी। कार्यशला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेयर सुरेश कुमार व नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय भी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें