कुत्ते के काटने पर बाइक सवार ने उसके मालिक पर कराई प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर के खबड़ा महराजनगर में एक बाइक सवार अमित कुमार ने पालतू कुत्ते के काटने पर उसके मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अमित का आरोप है कि कुत्ते के काटने के बाद मालिक ने अपमानजनक व्यवहार...
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खबड़ा महराजनगर में पालतू कुत्ते के काटने पर बाइक सवार अमित कुमार ने उसके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसका कहना है कि कुत्ते के काटने के बाद उसके मालिक से इसे खुला नहीं छोड़ने को कहा तो वह अपमानजनक व्यवहार करने लगे। प्राथमिकी में कुत्ते के मालिक व उसके परिवार के दो सदस्यों को नामजद आरोपी बनाया गया है। अमित कुमार का कहना है कि वह खबड़ा महराजनगर का रहनेवाला है। ड्यूटी से छुट्टी के कारण वह अपने परिवार के साथ रसूलपुर जिलानी स्थित आवास में रह रहे हैं। 15 जनवरी को बहन के घर खबड़ा से साढ़े नौ बजे बाइक से चक्कर चौक लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पालतू कुत्ते ने काट लिया। उसने सदर अस्पताल में अपना इलाज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।