निर्माणाधीन आश्रय स्थल भवन का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा के लिए डीएम नरौली सेन ने शनिवार को निर्माणाधीन आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को उच्च वोल्टेज तार को स्थानांतरित करने और विभिन्न भवनों की रंगाई-पुताई...
मुशहरी, हिसं। मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे डीएम नरौली सेन में समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन आश्रय स्थल भवन देखने पहुंचा। वहां अंदर प्रवेश करते ही हाइ वोल्टेज तार को देखकर कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता से तार को अलग शिफ्ट करने का निर्देश दिया। मुखियापति सह किसान सलाहकार रौशन कुमार से कहा कि कोई ऐसा स्थान दिखाइए कि, जहां पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित पोखर भी पास में हो। वहां से डीएम नरौली डीह पहुंचे, जहां भवनों की रंगाई-पुताई कराने को कहा। मुखियापति ने कहा कि करीब डेढ़ वर्ष से राशि के लिए दौड़ते-दौड़ते थक चुके हैं। इस पर डीएम ने जिला पंचायतीराज विभाग के नाजिर को भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिंदा में जमीन उपलब्ध है, वहां स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है। वहां कार्य जल्द शुरू करने को कहा। पीओ के नहीं मिलने पर जेई अली अख्तर ने बताया कि उनकी तबीयत खराब है। डीएम ने डीपीओ मनरेगा को निर्देश दिया कि उसके पास जाकर लाइव लोकेशन भेजिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।