डीएम ने लिया मुशहरी के जलजमाव वाले कृषि क्षेत्र का जायजा
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मणिका हरिकेश पंचायत के सूतिहारा शिवराम गांव में जलजमाव वाले कृषि भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने जल प्रबंधन के उपायों पर किसानों से बातचीत की और मनरेगा पदाधिकारी को नाला...
मुशहरी, हिसं। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को प्रखंड की मणिका हरिकेश पंचायत के सूतिहारा शिवराम गांव स्थित जलजमाव वाले कृषि भूभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल प्रबंधन एवं निकास की संभावनाओं पर किसानों से बातचीत की।
डीएम करीब एक किमी पैदल चलकर सूतिहारा, छपड़ा के जलजमाव वाले स्थल पर पहुंचे। उन्होंने संबंधित मनरेगा पदाधिकारी और डीपीआरओ को खेतों में कच्चा और आवासीय इलाके में पक्के ढक्कन वाले नाला के निर्माण का प्राक्कलन बनाने तथा डीपीआरओ को ग्राम पंचायत मणिका हरिकेश, छपड़ा मेघ के लिए अतिरिक्त राशि की मांग का पत्र भेजने का निर्देश दिया। वहीं, आरईओ के कार्यपालक अभियंता को सूतिहारा सड़क और छपड़ा से जलालपुर को मिलाने वाली सड़क के जीर्णोद्धार कराने को कहा। मौके पर ग्रामीण मनोज कुशवाहा ने मणिका हरिकेश में पंचायत सरकार भवन बनाने का प्रस्ताव रखा। इस पर डीएम ने एसडीओ पूर्वी को जांच करने एवं ग्रामसभा से सहमति लेने को कहा। इस दौरान डीडीसी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मौके पर पैक्स अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, शिवचन्दर मिश्रा, रंजीत साह, संजय मिश्रा, नागेन्द्र महतो, गुड्डू मिश्रा, प्रेम कुशवाहा, भरत कुशवाहा, पंचानंद तिवारी, राजकुमार मिश्रा, गणेश मिश्रा, गोपाल मिश्रा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।