संबंधित नियोजन इकाई में ही आवेदन करेंगे डीएलएड-सीटेट पास अभ्यर्थी
जिले के प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाईयों में डीएलएड-सीटेट पास अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। अभ्यर्थी जिस नियोजन इकाई में आवेदन करना चाहते हैं, वहां निबंधित डाक या हाथों-हाथ भी आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक...
जिले के प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाईयों में डीएलएड-सीटेट पास अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। अभ्यर्थी जिस नियोजन इकाई में आवेदन करना चाहते हैं, वहां निबंधित डाक या हाथों-हाथ भी आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक शिक्षक बहाली की नई तिथि जारी करने के बाद अब डीएलएड अभ्यर्थियों के आवेदन के आधार पर सभी नियोजन इकाईयों में संशोधित मेधा सूची जारी की जाएगी। डीएलएड अभ्यर्थियों के आवेदन के आधार पर मेधा सूची बदलेगी।
डीईओ अब्दुसलाम अंसारी ने प्रखंड, नगर पंचायत, नगर निगम के साथ ही सभी पंचायत नियोजन इकाईयों को इस संबंध में निर्देश दिया है। सभी नियोजन इकाई अपने यहां रिक्ति को सार्वजनिक करेंगे। एनआईसी की वेबसाइट पर भी रिक्ति डाली जाएगी। डीईओ ने कहा कि अभ्यर्थियों को विभिन्न विषयों में रिक्ति को लेकर परेशानी नहीं हो, इसलिए विभाग ने रिक्ति सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है।
पंचायतों के लिए भी प्रखंड संसाधन केन्द्र पर दे सकते आवेदन
डीईओ ने कहा कि प्रारंभिक में साढ़े चार हजार पद पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है। अब डीएलएड के एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों के इसमें शामिल होने की संभावना है। सभी प्रक्रिया विषयवार पहले की तरह ही रहेगी। पंचायत नियोजन इकाईयों के लिए भी अभ्यर्थी प्रखंड संसाधन केन्द्र पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सभी बीईओ को व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। पंचायत नियोजन इकाई में पंचायत सचिव को जवाबदेही मिली है।
रिक्ति पहले की मगर बदल जाएगा मेधा सूची का समीकरण
डीईओ ने कहा कि एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी 2019 की बहाली के लिए निर्धारित रिक्ति पर आवेदन करेंगे। उन्हें आरक्षण और रोस्टर का पालनकरना होगा। सभी विषयों में नए आवेदन के आधार पर अब मेधा सूची बदल जाएगी। इन अभ्यर्थियों के आवेदन का अलग रजिस्टर में संधारण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।