डीएलएड अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क माफ करने की रखी मांग
डीएलएड अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने बुधवार को इस संबंध में सरकार से गुहार लगाई है। बिहार राज्य प्रशिक्षु शिक्षक संघर्ष संघ के बैनर तले अभ्यर्थियों ने यह मांग की...
डीएलएड अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क माफ करने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने बुधवार को इस संबंध में सरकार से गुहार लगाई है। बिहार राज्य प्रशिक्षु शिक्षक संघर्ष संघ के बैनर तले अभ्यर्थियों ने यह मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश राज ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई गई है। डीएलएड सत्र 2018-20 के सभी प्रशिक्षुओं के द्वितीय वर्ष का परीक्षा फार्म, परीक्षा शुल्क के साथ जमा करने का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। इसमें दर्ज परीक्षा शुल्क 1425 रुपये को वर्तमान समय में कोरोना संकट को ध्यान में रखकर माफ किया जाए। प्रशिक्षु अभ्यर्थियों ने कहा कि हम वेतनरहित सेवा पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बेरोजगारी की मार झेलते हुए कोरोना महामारी में अत्यंत आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में हमलोगों के लिए इस शुल्क का वहन करना बेहद चिंताजनक है। हमलोगों की बेरोजगारी एवं कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर प्रशिक्षुओं का परीक्षा शुल्क माफ किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।