तिमूल ने किसानों के बीच बांटा लाभांश
कुढ़नी में भगवानपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड ने शुक्रवार को 769 पशुपालकों में 74 लाख 2646 रुपये लाभांश बांटा। तिमूल के प्रबंध निदेशक ने पशुपालकों को बीमा और आधुनिक तकनीक से लाभ उठाने की सलाह...
कुढ़नी। भगवानपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड में शुक्रवार को 769 पशुपालकों में 74 लाख 2646 रुपये लाभांश का वितरण किया गया। तिमूल के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने बताया कि संघ द्वारा चलाई जा रही योजना तथा पशुपालकों के लिए सीसीसी पशु बीमा सदस्य, बीमा किसान उत्पादक संगठन एफपीओ के तहत चारा उत्पादन एवं मधु उत्पादन आदि से जुड़कर किसान लाभ ले सकते हैं। वहीं, प्रभारी संग्रहण तिमूल मुजफ्फरपुर एसबी हजारिका ने बताया कि आधुनिक तकनीक से पशुपालन करने पर किसानों को ज्यादा लाभ मिलेगा। प्रभारी टीआईपी डॉ. मनोज चौधरी ने पशु प्रबंधन एवं रोगों की रोकथाम एवं रखरखाव की जानकारी दी। तिमूल के सहायक प्रभारी अवधेश कुमार ने वैज्ञानिक तकनीक से उच्च गुणवत्ता, देसी गाय, भैंस पालन करने की सलाह दी। पथ प्रभारी अरुण कुमार रजक ने समिति संचालन पर चर्चा की। इस मौके पर चौधरी राय, पथ पर्यवेक्षक जग्गू पासवान, समिति सचिव गजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार व मनोज मांझी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।