अंडा के जीएसटी वाउचर को लेकर रार, सीडीपीओ का धमकी वाला ऑडियो वायरल
मुरौल के प्रखंड आईसीडीएस कार्यालय में अंडे के जीएसटी वाउचर को लेकर सीडीपीओ और सेविकाओं के बीच विवाद चल रहा है। सीडीपीओ ने सेविकाओं को धमकी दी है कि वाउचर जमा करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। सेविकाएं...
मुरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड आईसीडीएस कार्यालय में दो दिनों से अंडे के जीएसटी वाउचर को लेकर सीडीपीओ और सेविकाओं के बीच रार जारी है। इस बीच सीडीपीओ का सेविकाओं को धमकी देने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सीडीपीओ हर हाल में अंडे के जीएसटी का वाउचर जमा करने की चेतावनी सेविकाओं को दे रही हैं। साथ ही मुशहरी प्रखंड इलाके की एक दुकान के जीएसटी वाउचर को कार्यालय से ही लेने का दबाव देने की खबर मीडिया को देने वाले सेविकाओं को चिह्नित कर कार्रवाई की धमकी दे रही हैं। हालांकि, वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि ‘हिन्दुस्तान नहीं करता है।
मामले में सेविकाओं का कहना है कि जिले के अधिकतर प्रखंडों में अंडा के जीएसटी बाउचर नहीं लिया जाता है। मुरौल में सीडीपीओ द्वारा मुशहरी के नरौली के एक दुकान का वाउचर पैसा देकर कार्यालय से लेने का दबाव दिया जा रहा है। सेविका इससे इनकार कर रही हैं। बताया कि सभी केंद्रों से तीन महीने के अंडा खरीद का जीएसटी वाउचर मांगा जा रहा है। जानकारी हो कि हर आंगनबाड़ी केंद्र पर सप्ताह में दो दिन 36 बच्चों को अंडा खिलाना है। महीने में 288 अंडा एक केंद्र पर खिलाया जाता है। मामले को लेकर मुरौल सीडीपीओ को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया किया। वहीं, मामले में डीपीओ आईसीडीएस ममता वर्मा ने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।