Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDevelopment Priority Central Water Minister Discusses Metro Train Infrastructure in Mushahari

मुशहरी तक मेट्रो ट्रेन पहुंचाने का करूंगा प्रयास : डॉ. राजभूषण

- क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता - नरौली में निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 8 Dec 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

मुशहरी, हिसं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री डॉ. राजभूषण निषाद ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में है। मुशहरी प्रखंड तक मेट्रो ट्रेन पहुंचे, इसके लिए रेलमंत्री से मुलाकात कर अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बुधनगरा बूढ़ी गंडक तठबंध पर आरसीसी पुल, दीघरा चौर से जलनिकासी, तिरहुत नहर में नरौली चौक से पुरब एवं द्वारिकानगर उच्तर माध्यमिक विद्यालय से पश्चिम दिशा में एक छोटा पुल का निर्माण कराया जाएगा। उक्त बातें नरौली में एक निजी कार्यक्रम के दौरान कहीं। वहीं, स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री से द्वारिकानगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को डिग्री कॉलेज में अपग्रेड कराने का अनुरोध किया। इस पर मंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह दिल्ली से लौटने के बाद बात की जाएगी। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद मुकतेश्वर प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया राजहंस यादव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष गौरव कुमार नन्हें, मो. जसीम, अधिवक्ता अरविंद्र कुमार, नंदकिशोर पासवान, राजेश कुमार ठाकुर, चंद्रकेश बैठा, भोला राय, मनोज कुमार साह शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें