सात साल से कम सजा वाले बंदियों का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
जेल में बंद सात साल से कम सजा वाले बंदियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पैरोल पर सुप्रीम कोर्ट के छोड़ने के आदेश के आलोक में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मंगलवार...
जेल में बंद सात साल से कम सजा वाले बंदियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पैरोल पर सुप्रीम कोर्ट के छोड़ने के आदेश के आलोक में शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में मंगलवार को हलचल बढ़ गई। जेल मुख्यालय की ओर से वैसे कोई लिखित आदेश अबतक मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल को नहीं मिला है, लेकिन जेल प्रशासन की ओर से वैसे कैदियों की सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसमें सात साल से कम सजा का प्रावधान है। जेल के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दो तरह का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। इसमें एक में सजायाफ्ता बंदी और दूसरे में बाकी बंदी है। मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल के अधिकारी का कहना है कि रिकॉर्ड तैयार रहने की स्थिति में हेड क्वार्टर से यिद पैरोल पर छोड़ने का आदेश आता है तो असुविधा नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।