डेंगू मिलने वाले 170 जगहों पर नहीं हुई फॉगिंग
मुजफ्फरपुर में डेंगू के 336 मरीज मिले हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम के लिए आवश्यक फॉगिंग नहीं की है। 170 स्थानों पर फॉगिंग नहीं हो पाई है। सबसे ज्यादा मरीज मुशहरी प्रखंड में 108 हैं, जबकि मुरौल...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिले में डेंगू के मरीजों के मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीमारी के रोकथाम की दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। डेंगू के मरीज मिलने वाले 170 जगहों पर अब तक फॉगिंग नहीं कराई गई है। जिले में इस वर्ष अब तक डेंगू के 336 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से महज 160 जगहों पर ही फॉगिंग कराई गई है। वहीं, छह मरीज किस इलाके के हैं इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
जिले में सबसे ज्यादा मरीज मुशहरी प्रखंड में मिले हैं। यहां 108 मरीज मिले हैं जबकि फॉगिंग 64 जगह नहीं हो सकी है। शहरी क्षेत्र में 27 मामले में 4 जगह फॉगिंग नहीं हो सकी है। दिलचस्प बात यह है कि मुरौल में जहां डेंगू का सिर्फ एक मरीज मिला वहां भी स्वास्थ्य विभाग ने फॉगिंग नहीं कराई। ग्रामीण इलाकों में फॉगिंग का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग और शहरी क्षेत्र में नगर निगम के पास है। जिले में इसके लिए सिर्फ एक टीम ही बनाई गई थी। फॉगिंग के लिए स्वस्थ्य विभाग के पास 41 मशीनें थीं जिनमें 14 ही काम कर रहीं थीं। डेंगू के 75 मरीज ऐसे थे जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। फॉगिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास अभी दस किलो दवा उपलब्ध है। पिछले वर्ष जिले में 596 डेंगू के मरीज मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।