Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDengue Cases Rise in Winter 10 New Patients Reported in Muzaffarpur

डेंगू के फिर 10 मरीज मिले

मुजफ्फरपुर में ठंड के मौसम में डेंगू के दस नए मरीज मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इनमें एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है। डेंगू के मरीजों की संख्या अब 348 हो गई है। विशेषज्ञों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 1 Jan 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ठंड में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। डेंगू के दस नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में सनसनी फैल गई है। हालांकि ये मरीज बीते दो-तीन दिन में मिले हैं। हालांकि जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार का कहना है कि अभी डेंगू के नये मरीज की जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार डेंगू के नये मरीजों में तीन साल का बच्चा भी शामिल है। यह सभी मरीज आईजीएम एलाइजा जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।

ठंड में भी डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है। दस नये मरीज मिलने से जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 348 हो गई है। डेंगू पॉजिटिव मरीजों में तीन साल के बच्चे के अलावा एक दस साल का बच्चा भी शामिल है। डेंगू के नये मरीज मुशहरी, पारू, साहेबगंज और औराई के हैं।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी का कहना है कि डेंगू के बारे में विभाग को भी सूचना दी जाएगी। डॉक्टरों का कहना है कि दिसंबर महीने में भी दिन का तापमान अधिक रहने से मच्छर नहीं खत्म हो रहे हैं। दिन में गर्मी के कारण डेंगू के मरीज दिसंबर तक मिल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें