Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरDemand to execute the process for PF deduction without delay

पीएफ कटौती के लिए प्रक्रिया को अविलंब निष्पादित करने की मांग

ईपीएफ कटौती के लिए प्रक्रिया को अभिलंब निष्पादित करने की मांगईपीएफ कटौती के लिए प्रक्रिया को अभिलंब निष्पादित करने की मांगईपीएफ कटौती के लिए प्रक्रिया को अभिलंब निष्पादित करने की मांगईपीएफ कटौती के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 31 Aug 2020 08:33 PM
share Share

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को ज्ञापन सौंपकर ईपीएफ कटौती के लिए विहित प्रक्रिया को अविलंब निष्पादित करने की मांग की है। संघ ने कहा कि शिक्षकों के सितंबर माह से ईपीएस का लाभ मिले इसके लिए विभाग को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अविलंब कुशल रणनीति की आवश्यकता है, ताकि शिक्षकों को समय पर इसका लाभ मिले। इसके लिए संघ ने कई सुझाव दिए हैं। इसमें कहा है कि जिला स्तर पर प्रखंड के दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से ईपीएफ कर्मचारी की ओर से दिया जाए। किस-किस कागजातों की आवश्यकता है उसके लिए स्पष्ट मार्गदर्शन मिले। प्रखंडों में ईपीएफ का कोड दिया जाए जिसे एस्सेल डाटा में जिला को उपलब्ध कराया जाए। कर्मचारी भविष्य निधि की ओर से शिक्षा विभाग को कोर्ड दिया गया उसे अविलंब कार्यालय में जमा मंगवाया जाए। प्रत्येक प्रखंडों में दो-दो डाटा एंट्री के लिए शिक्षकों को लगाया जाए। साथ ही समस्या, समाधान और मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर सेल का गठन किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें