Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDemand for Domicile in Bihar Teacher Recruitment Grows

आगामी शिक्षक भर्ती में पुनः डोमिसाइल लागू करने की मांग

बिहार में शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल लागू करने की मांग फिर से उठी है। रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बाहरी राज्यों के लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 19 Jan 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आगामी शिक्षक भर्ती में पुनः डोमिसाइल लागू करने की अभ्यर्थियों ने मांग की है। बिहार विधान परिषद् में इस मांग को उठाने के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी के आवास पर उनसे मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे ऋषिकेश राज ने बताया कि बिहार में गैरकानूनी तरीके से बाहरी राज्य वालों को सरकारी नौकरी बांटी जा रही है, जो बिहार जैसे बीमारू राज्य के लिए चिंता का विषय है। नियम है कि सिर्फ सामान्य कोटि की सीटों पर ही दूसरे राज्य वालों को बहाली का मौका दिया जा सकता है, जबकि यहां के मूल निवासी के लिए तय आरक्षण की सभी कोटियों में लगभग दो तिहाई से अधिक पदों पर बिहार से बाहर वालों की बहाली की गई है, जो राज्य में व्याप्त प्रशासनिक अराजकता का प्रमाण है। बिहार के नौजवानों को दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है और दूसरे राज्य वाले अवैध तरीके से बिहार में नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। इन मुद्दों को विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने भी गंभीरता से सड़क से सदन तक उठाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार के शीर्ष लोगों से मिलने की बात भी कही है। प्रतिनिधिमंडल में नीतीश कुमार, राजा कुमार, विपुल कुमार, मुकेश कुमार, गौरव रंजन, सार्थक रंजन शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें