डीएलएड अभ्यर्थी नियुक्ति तिथि से ही माने जाएंगे ट्रेंड, बीएड होंगे जूनियर
डीएलएड अभ्यर्थी नियुक्ति तिथि से ही ट्रेंड माने जाएंगे जबकि बीएड अभ्यर्थी को छह महीने के विशेष कोर्स के बाद ही ट्रेंड की मान्यता मिलेगी। ऐसे में बीएड अभ्यर्थी डीएलएड अभ्यर्थी से जूनियर होंगे।...
डीएलएड अभ्यर्थी नियुक्ति तिथि से ही ट्रेंड माने जाएंगे जबकि बीएड अभ्यर्थी को छह महीने के विशेष कोर्स के बाद ही ट्रेंड की मान्यता मिलेगी। ऐसे में बीएड अभ्यर्थी डीएलएड अभ्यर्थी से जूनियर होंगे। प्राइमरी स्कूल में डीएलएड और बीएड में फंसी वरीयता पर शिक्षा विभाग के उप सचिव ने यह आदेश जारी किया है। उप सचिव के इस आदेश के बाद डीएलएड की वरीयता और प्राथमिकता पर चल रहे विवाद पर विराम लग गया है। उप सचिव के इस आदेश के तहत ही प्राइमरी स्कूल में नियोजन करना है। उप सचिव ने आदेश दिया है कि एनसीटीई के अगस्त 2018 के आदेश के अनुसार जिसने भी एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा स्नातक की उपाधि ली है, उनके कक्षा एक से पांच में पढ़ाने के लिए नियुक्ति पर विचार किया जाएगा मगर इसके लिए शर्त रखी गई कि उन्हें प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्त होने के दो साल के भीतर छह महीने का ब्रीज कोर्स करना होगा। शिक्षक बहाली में सरकार ने इसे ध्यान में रखा है। बीएड अभ्यर्थी छह महीने के ट्रेनिंग के बाद ही ट्रेंड माने जाएंगे वहीं डीएलएड अभ्यर्थी नियुक्ति तिथि से ही ट्रेंड माने जाएंगे। सरकार के इस आदेश के आलोक में डीएलएड अभ्यर्थियों को ही वरीयता के आधार पर प्राथमिकता मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।