Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDelayed Evaluation of Matric Copies in Muzaffarpur Begins March 1

बंडल तो खुला मगर नहीं जांची जा सकी कॉपियां

मुजफ्फरपुर में मैट्रिक की कॉपियों की जांच एक मार्च से शुरू हुई, लेकिन पहले दिन 12 बजे तक कॉपियां मूल्यांकन केन्द्रों पर पहुंचती रही। जिले में 3,85,417 कॉपियों की जांच होनी है, लेकिन पहले दिन कोई कॉपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 March 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
बंडल तो खुला मगर नहीं जांची जा सकी कॉपियां

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक की कॉपियों की जांच एक मार्च से निर्धारित की गई थी, लेकिन पहले दिन 12 बजे तक कॉपियां ही मूल्यांकन केन्द्रों पर पहुंचती रही।

जिले में मैट्रिक की कॉपियों की जांच को लेकर आठ मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में 11 विषयों की कॉपियां जांच के लिए भेजी गई हैं। अलग-अलग मूल्यांकन केन्द्रों पर सुबह आठ बजे से कॉपियां पहुंचनी शुरू हुई। विद्या बिहार समेत कई केन्द्र ऐसे भी रहे, जहां 12 बजे तक कॉपी आती रही। इसी बीच आठ बजे से ही परीक्षकों के योगदान का भी समय निर्धारित था। एक तरफ कॉपियों का बंडल गिर रहा था तो दूसरी तरफ परीक्षकों में योगदान को लेकर हड़बड़ी थी। मूल्यांकन केन्द्रों पर व्यवस्था संभालने में इसे लेकर दिक्कत होती रही। दोपहर तक कॉपियों को रखवाया ही जाता रहा। ऐसे में पहले दिन विभिन्न केन्द्रों पर कॉपियों का बंडल तो खुला मगर जांच एक भी कॉपी की नहीं हो सकी। उधर, विभिन्न केन्द्रों पर 75 से 80 फीसदी परीक्षकों ने योगदान दिया। किसी केन्द्र पर 30 तो किसी पर 50 परीक्षकों की जरूरत बताई गई है।

3,85,417 कॉपियों की जिले में होनी है जांच

जिले में कुल 3,85,417 कॉपियां जांची जानी है। तिरहुत एकेडमी में सबसे अधिक 61,966 कॉपियां भेजी गई हैं। ये कॉपियां गणित और संस्कृत की हैं। आबेदा हाईस्कूल केन्द्र पर अंग्रेजी की 52,820 कॉपियां भेजी गई हैं। चैपमैन में 55406 कॉपियां भेजी गई हैं। इनमें साइंस और सोशल साइंस की सबसे अधिक कॉपियां हैं। राधाकृष्ण केडिया केन्द्र पर 52 हजार कॉपियां आई हैं। यहां भी साइंस की ही कॉपी भेजी गई है। प्रभात तारा में 53,573 कॉपीयां हैं, जो उर्दू और संस्कृत की हैं। बीबी कॉलेजिएट में 54 हजार कॉपियां सोशल साइंस की भेजी गई हैं। मुखर्जी सेमिनरी में 54,666 कॉपियां हिन्दी की हैं। विद्या बिहार केन्द्र पर मैथ की 55 हजार कॉपियां भेजी गई हैं।

प्रभात तारा में संस्कृत की एक, चैपमैन में कॉमर्स की दो कॉपियां

प्रभात तारा केन्द्र पर कोड 122 की संस्कृत की एक कॉपी भेजी गई है। चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र पर कॉमर्स की दो कॉपी भेजी गई है। इसके लिए एक परीक्षा नियुक्त किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें