सेंट्रल जेल में 15 साल की सजा काट रहे बंदी की मौत
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता सेंट्रल जेल मुजफ्फरपुर में एनडीपीएस एक्ट में 15 साल का सश्रम...
सेंट्रल जेल मुजफ्फरपुर में एनडीपीएस एक्ट में 15 साल का सश्रम कारावास की सजा काट रहे वैशाली जिला के गोरौल थाने के चकिया निवासी बंदी मनोज कुमार (42) की मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे मौत हो गयी। अचानक तबीयत बिगड़ने पर सोमवार की देर रात उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। अहियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव कारा को सौंप दिया। इसके बाद कारा प्रशासन ने उसके शव को परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही इसकी रिपोर्ट डीएम और संबंधित कोर्ट को भेज दी है।
इधर, जेल उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य ने बताया कि मनोज पांडेय पांच अप्रैल 2013 को गांजा तस्करी में पकड़ा गया था। कोर्ट ने उसे 20 अप्रैल 2017 को 15 साल के सश्रम कारावास की सजा दी थी। सोमवार की रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। आननफानन में उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया जहां मंगलवार की सुबह पांच बजे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद डीएम के निर्देश पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन का अहियापुर थाने की पुलिस ने बयान भी दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।