करजा इलाके में किट जलाने की दिनभर रही चर्चा
सदर अस्पताल में मंगलवार को दिनभर चर्चा होता रही कि करजा इलाके में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच में इस्तेमाल होने वाला एंटीजन किट को जला दिया गया है।...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
सदर अस्पताल में मंगलवार को दिनभर चर्चा होता रही कि करजा इलाके में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच में इस्तेमाल होने वाला एंटीजन किट को जला दिया गया है। जांच में यह बता भी सामने आ रहा है कि पकड़े गए लैब टेक्नीशियन जिले के अन्य लैब टेक्नीशियन के साथ मिलकर निजी लैब चलाते हैं जहां सरकारी किट पहुंचाए जा रहे थे। उधर, एंटीजन किट कालाबाजारी मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम को शिकायत मिल रही है कि मीनापुर, पारू, मड़वन, कटरा पीएचसी से जुड़े लैब टेकनीशियन के संरक्षण में जांच केन्द्र चल रहे हैं। वहां से भी सरकारी किट का उपयोग निजी जांच में किया जा रहा है। सकरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सतीश सुमन ने बताया कि अनुसंधान चल रहा है। हर बिन्दु पर छानबीन की जा रही है। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों ने करजा में किट जलाने के मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।