ऑल इंडिया फायरिंग व थल सेना कैंप के लिए डाटा बेस तैयार
मुजफ्फरपुर ग्रुप एनसीसी मुख्यालय ने ऑल इंडिया फायरिंग प्रतियोगिता व थल सेना एनसीसी कैंप के लिए कैडेटों का डाटा बेस तैयार किया है। इनकी स्क्रीनिंग 23 फरवरी से तीन मार्च तक एलएस कॉलेज के कम्युनिटी...
मुजफ्फरपुर ग्रुप एनसीसी मुख्यालय ने ऑल इंडिया फायरिंग प्रतियोगिता व थल सेना एनसीसी कैंप के लिए कैडेटों का डाटा बेस तैयार किया है। इनकी स्क्रीनिंग 23 फरवरी से तीन मार्च तक एलएस कॉलेज के कम्युनिटी कॉलेज में चले संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप-12 में की गई। मुजफ्फपुर ग्रुप मुख्यालय के अधीन 12 जिलों के 550 में से 80 कैडेटों का चयन हुआ है। वे मई से जुलाई के बीच में दिल्ली में आयोजित विशेष कैंप में हिस्सा लेंगे।
02 बिहार एनसीसी के सीओ लेफ्ट. कर्नल आरके सिंह ने बताया कि मई 2020 में दिल्ली में ऑल इंडिया फायरिंग प्रतियोगिता होनी है। इसके लिए 55 कैडेटों का डाटा बेस तैयार किया गया है। करीब 450 कैडेटों से फायरिंग करायी गई। इनमें से 55 कैडेटों का चुना गया। इसके अलावा जुलाई में थल सेना कैंप भी दिल्ली में आयोजित होगी। इसके लिए भी 25 कैडेटों का चयन किया गया है। दिल्ली में होने वाले कैंप से पूर्व इनके लिए एक और कैंप का आयोजन बिहार-झारखंड निदेशालय के स्तर पर होगा। इसके बाद सभी को पटना से दिल्ली भेजा जाएगा।
सेना में जाने का रास्ता होता है साफ: लेफ्ट. कर्नल आरके सिंह ने बताया कि थल सेना कैंप, आरडीसी कैंप और ऑल इंडिया कैंप करने वाले कैडेटों को सेना में नौकरी के लिए बोनस अंक मिलता है। कुछ परीक्षा में लिखित परीक्षा में छूट भी मिलती है। इससे कैडेटों का सेना में जाने का रास्ता साफ होता है। वर्तमान सेना बहाली में 150 से अधिक कैडेटों ने सेना में नौकरी पायी है। इसमें से अधिकांश ने ‘सी’ सर्टिफिकेट, थल सेना और आरडीसी कैंप किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।