Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCyber Fraudsters Exploit Kumbh Mela with Fake Ganga Water Offers

महाकुम्भ का गंगा जल के नाम पर रिटायर शिक्षक से ठगी

मुजफ्फरपुर में साइबर ठगों ने महाकुम्भ का गंगाजल बेचने का झांसा देना शुरू कर दिया है। एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर पैकेज ऑर्डर किया और पैसा यूपीआई से भेज दिया, लेकिन ठगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 25 Feb 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ का गंगा जल के नाम पर रिटायर शिक्षक से ठगी

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। साइबर ठगों ने महाकुम्भ का गंगाजल के नाम पर लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया है। लोगों को कुछ शुल्क लेकर संगम और त्रिवेणी का गंगाजल घर बैठे उपलब्ध करा देने का झांसा दिया जा रहा है। इसके लिए साइबर ठगों ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वीडियो भी जारी कर रखा है।

मीनापुर निवासी और वर्तमान में डुमरी में रह रहे सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम सुंदर पांडेय बीमार होने के कारण महाकुम्भ में स्नान के लिए नहीं जा सके थे। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर इस प्रकार का विज्ञापन देखकर उसपर क्लिक किया। यहां 11 सौ से लेकर 11 हजार तक का पैकेज उन्हें ऑफर किया गया। इसमें गंगाजल, प्रसाद आदि सामग्री शामिल थी। श्याम सुंदर ने 11 सौ के दो पैकेज ऑर्डर किया। इसके लिए राशि यूपीआई के माध्यम से भेज दी। इसके बाद जब उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो नंबर बंद बताने लगा। उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो साइबर क्राइम पोर्टल पर उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें