Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCyber Fraud Woman Duped of 7 10 Lakh Through Online Job Scam in Muzaffarpur

ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर महिला से 7.10 लाख की ठगी

मुजफ्फरपुर में प्रियंका कुमारी नाम की महिला से साइबर शातिरों ने ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर 7.10 लाख रुपये की ठगी की। प्रियंका को टेलीग्राम पर एक मैसेज मिला था जिसमें कहा गया था कि उसे उत्पादों पर रिव्यू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 25 Jan 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर महिला से 7.10 लाख की ठगी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। टेलीग्राम आईडी पर भेजे गए मैसेज में ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर महिला प्रियंका कुमारी से साइबर शातिरों ने 7.10 लाख रुपये की ठगी कर ली है। इस संबंध में प्रियंका ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस बैंक खातों में हुए लेनदेन के ब्योरे के जरिए जांच कर रही है। प्रियंका मूलरूप से सकरा थाना क्षेत्र के मीरापुर की निवासी है। सदर थाना के आदर्श नगर मोहल्ला में भी उसका आवास है।

उसने पुलिस को बताया है कि उसके टेलीग्राम एप पर ऑनलाइन जॉब से संबंधित मैसेज आया था। संपर्क करने वाले ने बताया कि विभिन्न कंपनियों व व्यापारियों के उत्पादों के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया देनी है। बताया कि हर दिन 33 रिव्यू देना है इसके एवज 300 से 400 रुपये कमीशन मिलेगा। पहले दिन 450 रुपये कमीशन के तौर पर दिए गए। इसके बाद बताया गया कि निवेश करने पर अधिक कमीशन मिलेगा। इस तरह प्रियंका से 21 बार में अलग-अलग खातों में 7.10 लाख रुपये का निवेश करा लिया गया। निवेश के बाद राशि नहीं लौटाई गई और उसके ग्रुप से भी हटा दिया गया। साइबर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें