हनीट्रैप में फंसाकर शातिरों ने 7.14 लाख ठगे
मुजफ्फरपुर के संजय कुमार झा को साइबर शातिरों ने सोशल मीडिया पर हनी ट्रैप में फंसाया। एक महिला ने उन्हें लंदन से दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसने की बात बताई, जिससे वह ठगी का शिकार बने। उन्होंने साइबर थाने में...
मुजफ्फरपुर। कन्हौली विशन दत्त मोहल्ला के संजय कुमार झा को साइबर शातिरों ने पहले सोशल प्लेटफॉर्म पर हनी ट्रैप में फंसाया। फिर महिला ने लंदन से आने के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसने की बात बाताई। इस तरह ट्रैप में फंसाकर साइबर शातिरों ने उनसे सात लाख 14 हजार का फ्रॉड कर लिया है। इस संबंध में उन्होंने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। संजय ने पुलिस को बताया है कि उसके साथ ठगी करने वाले दो शातिरों को जयपुर साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर हरिराम नामक व्यक्ति ने उसे कॉल की है। साइबर पुलिस मोबाइल कॉल और बैंक खाते के आधार पर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।