स्टॉक ट्रेडिंग का झांसा देकर 4.62 लाख की ठगी
मुजफ्फरपुर, प्रसं. स्टॉक ट्रेडिंग का झांसा देकर बावनबिघा मोहल्ला निवासी दिलीप कुमार से 4.62 लाख
मुजफ्फरपुर, प्रसं.। स्टॉक ट्रेडिंग का झांसा देकर बावनबिघा मोहल्ला निवासी दिलीप कुमार से 4.62 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। रुपये निवेश करने के बाद जब उन्होंने निकासी का प्रयास किया तब उन्हें साइबर फ्रॉड का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने पहले नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। इसके बाद साइबर थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया है कि स्टॉक ट्रेडिंग के लिए उन्हें व्हाट्सएप मैसेज आया था। इसके बाद उन्हें इंट्रैक्टिव ब्रोकर्स एक्सचेंज नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में चार एडमिन थे। इन लोगों ने प्रेरित कर एक एप डाउनलोड कराया। गूगल प्ले से डाउनलोड किए गए उक्त ग्रुप के जरिए निवेश कराया गया। इस तरह उनसे साइबर शातिरों ने झांसा देकर 4.62 लाख रुपये की ठगी कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।