Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCyber Fraud 87 000 Rupees Stolen from Muzaffarpur Resident s Account

ई-पेमेंट कंपनी का अधिकारी बनकर 87 हजार उड़ाए

मुजफ्फरपुर के रितेश कुमार के खाते से साइबर शातिरों ने 87 हजार रुपये उड़ा लिए। यह घटना 3 फरवरी को हुई जब रितेश को एक कॉल आई, जिसमें caller ने खुद को ई-पेमेंट कंपनी का अधिकारी बताया। इसके बाद उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
ई-पेमेंट कंपनी का अधिकारी बनकर 87 हजार उड़ाए

मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि साइबर शातिरों ने मझौलिया के रहने वाले रितेश कुमार के खाते से 87 हजार रुपये उड़े लिये। घटना बीते तीन फरवरी की है। इस संबंध में पीड़ित ने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि बीते तीन फरवरी की रात करीब आठ बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को ई-पेमेंट कंपनी का अधिकारी बताया। उसके बताए अनुसार वह करते चले गए, जिसके बाद उनका मोबाइल काम करना बंद कर दिया। अगले दिन पता चला कि यूपीआई के माध्यम से दो बार मे करीब 87 हजार रुपये की निकासी की गई है। उन्होंने 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत की। इसके बाद थाने में आवेदन दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें