Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCyber Extortion Case Missing Jamshdepur Noodles Businessman Shailendra Kumar s Phone Hacked

नूडल्स व्यवसायी को सेक्सटॉर्शन में 16 विदेशी नंबरों से आई कॉल

जमशेदपुर के नूडल्स व्यापारी शैलेन्द्र कुमार पांच महीने से लापता हैं। साइबर अपराधियों ने उन्हें सेक्सटॉर्शन के तहत 16 विदेशी नंबरों से ब्लैकमेल किया और 1.5 लाख रुपये वसूले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 May 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
नूडल्स व्यवसायी को सेक्सटॉर्शन में 16 विदेशी नंबरों से आई कॉल

मुजफ्फरपुर। जमशेदपुर में डिमना बस्ती निवासी नूडल्स कंपनी के मालिक व व्यवसायी शैलेन्द्र कुमार के पांच माह से लापता होने में नई जानकारी सामने आई है। सेक्सटॉर्शन के तहत उन्हें ब्लैकमेल करने वाले साइबर शातिरों ने पैसे वसूलने के लिए 16 विदेशी नंबरों से उन्हें कॉल की थी। ये विदेशी और वर्चुअल नंबर हैं, जो एप के जरिए जेनरेट होते हैं। डेढ़ लाख रुपये वसूलने के बाद साइबर शातिरों ने शैलेन्द्र के मोबाइल को हैक कर विभिन्न डिस्ट्रीब्यूटर के मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिए और उनसे भी उनके नाम पर पैसे मांगे। यह जानकारी शैलेंद्र के पुत्र आदित्य कुमार व नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने वाली पत्नी शिवानी देवी ने पुलिस को दी है।

नगर थाना के दारोगा राहुल कुमार को मामले में जांच अधिकारी बनाया गया है। मामले में शैलेंद्र के परिजनों के द्वारा दिए गए सभी मोबाइल नंबरों को ट्रैक किया जा रहा है। आदित्य ने बताया है कि दिसंबर से लेकर जनवरी तक उनके पिता के नंबर पर लगातार ब्लैकमेलिंग के लिए कॉल आती रही। साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया था। इसलिए पिता के कारोबार से जुड़े लोगों के नंबर भी साइबर शातिरों के हाथ लग गए। परिवार के सदस्यों के भी नंबर अपराधियों ने हासिल कर लिया था। उन सभी नंबरों पर भी अश्लील मैसेज भेजे गए। एफआईआर में शिवानी देवी ने पुलिस को बताया है कि शैलेंद्र अपने काम के सिलसिले में एक दिसंबर 2024 को जमशेदपुर से मुजफ्फरपुर आए। यहां कई व्यवसायियों के यहां तकादा के गए। नगर थाना के सूतापट्टी स्थित एक गेस्ट हाउस में वह ठहरे थे। तीन दिसंबर की सुबह आठ बजे चेकआउट किया। उसी रात करीब नौ बजे आखिरी बार शिवानी की पति से बात हुई। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों का कहना है कि जमशेदपुर में थे तो शैलेंद्र परेशान रहते थे। उनके बैंक खातों से परिजनों को जानकारी हुई कि शैलेंद्र ने पहली बार साइबर शातिरों को 3000 रुपये भेजे थे। उसके बाद कुछ अंतराल पर वह लगातार पैसे भेजते रहे। करीब डेढ़ लाख रुपये साइबर शतिर ब्लैकमेल कर वसूल चुके थे। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : शहर से लापता जमशेदपुर के नूडल्स कारोबारी के संबंध में सुराग जुटाने के लिए नगर थाने की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सूतापट्टी में व्यवसायी ठहरे थे। इसलिए उस इलाके के सभी सीसीटीवी का फुटेज पुलिस खंगाल रही है। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में फुटेज देखा जा रहा है। लोन नहीं लिया था किसी से : बेटे आदित्य ने बताया कि उनके डिस्ट्रीब्यूटर को साइबर अपराधियों ने फोन कर कहा कि शैलेन्द्र ने लोन लिया था, जिसे वे अदा नहीं कर रहे थे। आदित्य का कहना है कि उनके पिता ने लोन लिया ही नहीं था, उन्हें फंसाकर साइबर अपराधियों ने परेशान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें