Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCustomers wandering for sweets on Raksha Bandhan

रक्षा बंधन पर मिठाई के लिए भटक रहे ग्राहक

रक्षा बंधन के मौके पर इस बार लोगों को मिठाई नहीं मिल पा रहा है। लॉकडाउन के कारण मिठाई की दुकानों के बंद होने व सुधा डेयरी से मिठाई की आपूर्ति कम होने से लोगों को भटकना पड़ा रहा है। हालांकि, रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 3 Aug 2020 04:03 AM
share Share
Follow Us on

रक्षा बंधन के मौके पर इस बार लोगों को मिठाई नहीं मिल पा रहा है। लॉकडाउन के कारण मिठाई की दुकानों के बंद होने व सुधा डेयरी से मिठाई की आपूर्ति कम होने से लोगों को भटकना पड़ा रहा है। हालांकि, रविवार को शहर के मिठाई दुकानदार अपनी पूरी तैयारी में थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी। इमलीचट्टी के मृत्युंजय कुमार ने बताया कि रक्षा बंधन पर उम्मीद थी कि मिठाई दुकानदार के प्रति प्रशासन नर्म रवैया अपनाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। इससे दुकान बंद रखनी पड़ी। इधर, मोतीझील के मिठाई दुकानदार गोविंद प्रभात ने बताया कि रक्षा बंधन पर जिले में मिठाई का कारोबार हर साल करोड़ों में हुआ करता था। पहली बार 10 फीसदी भी कारोबार होना मुश्किल लग रहा है। इधर, सुधा डेयरी लक्ष्मी चौक के विक्रेता सचिन कुमार ने बताया कि तिमुल से सौ किलो मिठाई की मांग की गई थी। लेकिन, आपूर्ति मात्र छह किलो ही हुई है। पनीर भी नहीं मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें