रक्षा बंधन पर मिठाई के लिए भटक रहे ग्राहक
रक्षा बंधन के मौके पर इस बार लोगों को मिठाई नहीं मिल पा रहा है। लॉकडाउन के कारण मिठाई की दुकानों के बंद होने व सुधा डेयरी से मिठाई की आपूर्ति कम होने से लोगों को भटकना पड़ा रहा है। हालांकि, रविवार को...
रक्षा बंधन के मौके पर इस बार लोगों को मिठाई नहीं मिल पा रहा है। लॉकडाउन के कारण मिठाई की दुकानों के बंद होने व सुधा डेयरी से मिठाई की आपूर्ति कम होने से लोगों को भटकना पड़ा रहा है। हालांकि, रविवार को शहर के मिठाई दुकानदार अपनी पूरी तैयारी में थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी। इमलीचट्टी के मृत्युंजय कुमार ने बताया कि रक्षा बंधन पर उम्मीद थी कि मिठाई दुकानदार के प्रति प्रशासन नर्म रवैया अपनाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। इससे दुकान बंद रखनी पड़ी। इधर, मोतीझील के मिठाई दुकानदार गोविंद प्रभात ने बताया कि रक्षा बंधन पर जिले में मिठाई का कारोबार हर साल करोड़ों में हुआ करता था। पहली बार 10 फीसदी भी कारोबार होना मुश्किल लग रहा है। इधर, सुधा डेयरी लक्ष्मी चौक के विक्रेता सचिन कुमार ने बताया कि तिमुल से सौ किलो मिठाई की मांग की गई थी। लेकिन, आपूर्ति मात्र छह किलो ही हुई है। पनीर भी नहीं मिल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।