Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCultural Nationalism Seminar Concludes at BRA Bihar University with Key Insights on India s Historical Development

हमें पश्चिमी सभ्यता से तुलना करने की जरूरत नहीं : प्रो. राकेश

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का समापन हुआ। प्रो. राकेश सिन्हा ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के महत्व पर जोर दिया और बताया कि भारतीय राष्ट्रवाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 19 Feb 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
हमें पश्चिमी सभ्यता से तुलना करने की जरूरत नहीं : प्रो. राकेश

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के राजनीति विज्ञान विभाग की तरफ से चल रहे दो दिवसीय सेमिनार भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का ऐतिहासिक विकास का समापन मंगलवार को हो गया। दूसरे दिन दिल्ली विवि के वरिष्ठ प्राध्यापक व पूर्व सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें पश्चिमी सभ्यता या विश्व से तुलना करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम स्वयं श्रेष्ठ हैं। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को सकारात्मक भाव से ही परिभाषित किया जा सकता है। भारत वर्ष में निवास करने वाले सभी लोग उसके हिस्सेदार हैं। भारत के धर्म और पश्चिम के धर्म में सबसे बड़ा अंतर वैश्विक चेतना और ब्रह्मांडीय चेतना का है। गांधी ने ब्रह्मांडीय चेतना से जुड़कर काम किया, इसलिए वह कालजयी हो गये।

उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रवाद में असहमति और आलोचना की पूरी छूट है। विशिष्ठ अतिथि डॉ. सुरेश पाण्डेय ने भारतीय राष्ट्रवाद को प्राचीनतम बताते हुए कहा कि अपने मूल से जुड़े रहकर ही हम राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं। कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने शोधार्थियों को विषय वस्तु की गहराई में जाकर शोध करने का आह्वान किया। डॉ. अरुण कुमार सिंह ने दो दिवसीय सेमिनार की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की। विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी ने राष्ट्रवाद पर हुई चर्चा को ऐतिहासिक बताया। धन्यवाद ज्ञापन समाज विज्ञान की डीन डॉ. संगीता रानी ने किया।

इससे पहले सेमिनार के तकनीकी सत्र में छात्रों ने शोध पत्र पढ़े। तकनीकी सत्र की अध्यक्षता पाटलीपुत्र विवि से आये सहायक प्राध्यापक डॉ. विनीत लाल और वर्द्धमान विवि से आईं डॉ. प्रियंका दत्ता चौधरी ने की। सत्र का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. भारती सेहता ने किया। इस मौके पर आयोजन समिति के डॉ. अमर बहादुर शुक्ला, पाटलिपुत्र विवि से आईं डॉ. प्रीति रानी, डॉ. दिलीप कुमार, शोध छात्र हिमांशु कुमार, डॉ. पंकज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें