सांस्कृतिक विरासत को साझा करने का माध्यम है मेला : नंदकिशोर यादव
बोचहां में आयोजित पशु मेला एवं हाट बाजार में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने किया। मेला धर्म, संस्कृति, व्यापार और मनोरंजन का संगम है। इस अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता...

बोचहां। मेला सांस्कृतिक विरासत को साझा करने का माध्यम है। धर्म, संस्कृति, व्यापार और मनोरंजन का संगम है। लोगों को एक मंच पर लाता है, जहां सब कुछ भूलकर वास्तविक आनंद लेते हैं। उक्त बातें अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बजार में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का दीप जलाकर उद्घाटन करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहीं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सह औराई विधायक रामसूरत राय ने महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख सुभद्र देवी, समाजसेवी सुभाष यादव, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, मेला समिति अध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष भरत राय, मेला प्रबंधक एहसान अहमद, हंसलाल राय, रामबाबू राय, कफेन मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, शिवाजी राय, तारकेश्वर कुमार यादव, राकेश कुमार यादव, सकलदीप ठाकुर, अंकुर वर्मा, बोचहां मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, रोहित सुमन, छोटू पासवान, संतोष कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।