Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCRPF Firing Practice Incident Two Female Cops Injured in Misfire

कार्बाइन से हुआ मिस फायर, दो महिला सिपाही को लगी गोली

मुजफ्फरपुर में झपहां सीआरपीएफ फायरिंग बट पर प्रैक्टिस के दौरान कार्बाइन से मिस फायरिंग हुई, जिसमें गोपालगंज की दो महिला सिपाहियों, सविता और ज्योति, के पांव में गोली लगी। दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 8 Jan 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। झपहां सीआरपीएफ फायरिंग बट पर प्रैक्टिस के दौरान बुधवार की दोपहर कार्बाइन से मिस फायर होकर ताबड़तोड़ गोली चल गई। इसमें फायरिंग प्रैक्टिस के लिए गोपालगंज जिला बल से आई दो महिला सिपाहियों के पांव में गोली लग गई। दोनों घायल महिला सिपाही सविता कुमारी और ज्योति कुमारी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां शाम में ऑपरेशन के बाद दोनों के पांव से गोली निकाली गई। सूचना मिलने पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार और एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। जख्मी महिला सिपाहियों से मिलकर जानकारी ली। घायल दोनों महिला सिपाही गोपालगंज की निवासी हैं।

गोपालगंज जिला बल के सिपाहियों को चार दिन की प्रैक्टिस के लिए झपहां सीआरपीएफ फायरिंग बट पर लाया गया है। यहां पर बड़े और छोटे हथियार से फायरिंग प्रैक्टिस कराई जा रही थी। दोपहर करीब ढाई बजे कार्बाइन साफ करने के दौरान मिस फायरिंग हो गई। इसमें प्रैक्टिस के लिए बट पर आई महिला सिपाही ज्योति कुमारी और सविता कुमारी को गोली लग गई। दोनों बगल में खड़ी होकर बातें कर रही थी। गोली लगते दोनों मौके पर ही गिर गई। मिस फायर होने के बाद अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई सिपाही और पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे।

बताया गया कि फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान एक हवालदार से मिस फायरिंग की घटना हुई है। घायल महिला सिपाही ज्योति कुमारी ने बताया कि वह तीन-चार महिला सिपाहियों के साथ खड़े होकर बातें कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसे गोली लगी। गोली किधर से आई और कैसे चली, वह देख नहीं पाई।

एसडीपीओ टाउन टू ने बताया कि गोपालगंज जिला बल के पुलिसकर्मी फायरिंग प्रैक्टिस के लिए आए थे। बट पर एक हवलदार से मिस फायरिंग हुई है। इलाजरत महिला सिपाहियों का बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जानकारी गोपालगंज पुलिस अधीक्षक को दी गई है। इधर, बता दें कि सूचना मिलने के बाद गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने पूरे मामले की जानकारी ली और फायरिंग प्रैक्टिस के लिए आए पुलिस लाइन डीएसपी से रिपोर्ट मांगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें