गोली से घायल एक महिला सिपाही पटना रेफर
मुजफ्फरपुर में सीआरपीएफ कैंप में फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान दो महिला सिपाही घायल हो गईं। सविता कुमारी को दाएं पैर में गोली लगी और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। दूसरी सिपाही ज्योति...
मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि झपहां सीआरपीएफ कैंप में फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान गोली लगने से घायल माहिला सिपाही सविता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया। सिपाही को दाएं पैर में गोली लगी थी। पैर में हड्डी टूटने से गंभीर जख्म हो गया था। वहीं दूसरी घायल सिपाही ज्योति कुमारी को फिलहाल मेडिकल के आर्थो जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
दोनो घायल महिला सिपाही गोपालगंज पुलिस लाइन से प्रैक्टिस के लिए सीआरपीएफ कैंप फायरिंग बट पर आई थी। उसी दौरान एक हवलदार की कारबाइन से अचानक चली गोली से सामने बैठी दोनों महिला सिपाही को पैर में गोली लग गई। मेडिकल ओपी प्रभारी गौतम कुमार साह ने बताया एक घायल महिला सिपाही को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।