Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCRPF Firing Accident Woman Constables Injured in Gopalganj District

हवलदार पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास की एफआईआर

मुजफ्फरपुर में सीआरपीएफ की फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान गोपालगंज जिला बल की महिला सिपाही ज्योति कुमारी और सविता कुमारी के पैरों में गोली लगने का मामला सामने आया। अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 9 Jan 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। झपहां सीआरपीएफ के फायरिंग बट पर प्रैक्टिस के दौरान गोपालगंज जिला बल में कार्यरत महिला सिपाही ज्योति कुमारी और सविता कुमारी के पांव में गोली लगने के मामले में अहियापुर थाने में गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने एसकेएमसीएच में भर्ती महिला सिपाही सविता कुमारी के बयान पर गोपालगंज जिला बल के हवलदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में एफआईआर दर्ज की है।

इसके साथ ही अहियापुर पुलिस ने उस कार्बाइन की जांच पुलिस लाइन में कराएगी, जिससे गोली चली है। जांच के बाद ही गोपालगंज जिला बल को हथियार वापस किया जाएगा। इधर, एसकेएमसीएच में इलाजरत दोनों महिला सिपाहियों की स्थिति स्थिर बनी हुई है। उनके पांव का बुधवार को ऑपरेशन किया गया था।

गोपालगंज जिला बल के सिपाहियों को फायरिंग प्रैक्टिस के लिए झपहां स्थित सीआरपीएफ केंद्र के फायरिंग बट पर लाया गया था। यहां चार दिनों की फायरिंग प्रैक्टिस थी। बुधवार को प्रैक्टिस चल रही थी। इसी दौरान एक हवलदार कार्बाइन को साफ कर रहे थे। इस दौरान हवलदार से गलती से फायरिंग हो गई। कार्बाइन से चली गोली कुछ दूरी पर खड़ी होकर आपस में बातें कर रहीं चार-पांच महिला सिपाहियों में से दो को लगी। गोली लगने के बाद ज्योति कुमारी और सविता कुमारी वहीं पर गिर गई। इससे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों महिला सिपाहियों को तत्काल इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले में महिला सिपाही सविता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें