सदर अस्पताल में दवा काउंटर पर हंगामा
मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में शनिवार को मरीजों की भीड़ उमड़ी। छठ की छुट्टी के बाद अस्पताल में वायरल बुखार और सर्दी-खांसी के मरीज बड़ी संख्या में आए। डॉक्टरों ने बताया कि मौसम के बदलाव के कारण यह...
मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल में शनिवार होने में बाद भी मरीजों की भीड़ उमड़ी। छठ की छुट्टी के बाद खुले अस्पताल में वायरल बुखार से लेकर सर्दी खांसी के मरीज बड़ी संख्या में पहुंचे। मेडिसिन विभाग के डॉ चंद्र शेखर ने बताया कि मौसम बदलने के कारण वायरल और सर्दी खांसी के मरीज बढ़ गए हैं। अस्पताल में भीड़ के कारण दवा काउंटर पर भी मरीजों की कतार रही। मरीजों की कतार के कारण दवा लेने के लिए आए मरीजों ने कई बार हंगामा किया। लाइन में खड़े मरीज जल्दी दवा देने की मांग कर रहे रहे थे। दवा काउंटर के अलावा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी मरीजों की लंबी कतार रही। सुबह 11 बजे रजिस्ट्रेशन काउंटर पर खड़े मरीजों ने भी कई बार हंगामा किया, जिसे शांत करने के लिए सुरक्षा गार्ड को आगे आना पड़ा। एमसीएच में भी मरीजों की लंबी कतार लगी थी। मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराने में वक्त लग रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।