विभिन्न मांगों के समर्थन में भाकपा-माले का प्रदर्शन
मुशहरी। भाकपा-माले के राज्यव्यापी आह्वान पर शनिवार को प्रखंड के कन्हौली और रघुनाथपुर गांव...
मुशहरी। भाकपा-माले के राज्यव्यापी आह्वान पर शनिवार को प्रखंड के कन्हौली और रघुनाथपुर गांव में प्रतिवाद प्रदर्शन का आयोजन किया गया। देश में स्वास्थ्य को लेकर लचर व्यवस्था पर सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। इस दौरान सांसद पप्पू यादव को अविलंब रिहा करने की मांग की। विभिन्न नारों और मांगों के साथ भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिवाद प्रदर्शन किया। प्रतिवाद के तहत सबके लिए टीका का तत्काल प्रावधान करने और पंचायत स्तर तक जांच व टीकाकरण केंद्रों का विस्तार करने की भी मांग की गई। माले प्रखंड सचिव शत्रुघ्न सहनी के नेतृत्व में शंभू पासवान, राहुल कुमार, ललिता देवी, विजय कुमार, मिथलेश देवी, पुतुल कुमारी, राजीव कुमार, सोनी कुमारी, रानी कुमारी, निर्मला देवी ने प्रदर्शन किया। वहीं रघुनाथपुर गांव में रामलखन दास के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें विवेक रंजन, विकास रंजन, मुकेश कुमार, रवीश कुमार आदि भी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।