Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरCourt Grants Bail to Golden Das in Dalit Girl Murder Case After Village Unrest

पारू उपद्रव में गिरफ्तार गोल्डेन दास को मिली जमानत

मुजफ्फरपुर में पारू गांव में दलित किशोरी की हत्या के बाद उपद्रव के दौरान गिरफ्तार गोल्डन दास को कोर्ट से जमानत मिली। गोल्डन पर 12 से 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने किशोरी के लिए न्याय दिलाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 23 Nov 2024 09:56 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पारू में दलित किशोरी की हत्या के बाद गांव में उपद्रव के दौरान गिरफ्तार किए गए औरंगाबाद के नबी नगर निवासी गोल्डन दास को शनिवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। एडीजे 11 अंकुर कुमार गुप्ता की कोर्ट में उसकी नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई की गई। अपर लोक अभियोक सुनील पांडेय ने बताया कि गोल्डन दास को जमानत मिल गई है।

बताया कि अर्जी में उसने अपने ऊपर 12 कांड दर्ज होने का जिक्र किया था। जबकि, पुलिस की ओर से दाखिल केस डायरी में आपराधिक इतिहास में 16 केस का जिक्र किया गया था। क्राइम हिस्ट्री में अंतर पाए जाने को लेकर गोल्डन दास को स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद उसने कोर्ट में शपथपत्र दाखिल किया। पारू पुलिस ने बीते 18 अगस्त को गोल्डेन को गिरफ्तार किया था। मृत किशोरी के परिवार को न्याय दिलाने के नाम पर गोल्डन ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया था। उसने इसके लिए ऑनलाइन फंड भी जुटाया। इसके बाद बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग किशोरी के गांव में जुट गए। गोल्डेन के भाषण के बाद भीड़ ने आरोपित पक्ष से जुड़े समाज के लोगों के घरों पर हमला बोल दिया था। कई गाड़ियों और घरों में तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस पर रोड़ेबाजी की गई थी। उपद्रवी भीड़ ने ग्रामीणों को खदेड़-खदेड़कर पीटा था। इसको लेकर गोल्डन समेत 28 लोगों को नामजद करने के साथ घटनास्थल से जब्त हुई उपद्रवियों की 40 गाड़ियों के ऑनर को आरोपित बनाया गया था। इस घटना में गोल्डन का बयान भी वायरल हुआ था। 18 अगस्त से गोल्डन को न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें