इंजीनियरिंग कॉलेजों में 21 से फिर काउंसिलिंग, एमआईटी में बची हैं 20 सीटें
इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक की बची सीटों पर एडमिशन के लिए मॉप अप काउंसिलिंग होगी। 21 से 25 फरवरी तक इसकी तिथि तय की गई है। पहले यह काउंसिलिंग 17...
इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक की बची सीटों पर एडमिशन के लिए मॉप अप काउंसिलिंग होगी। 21 से 25 फरवरी तक इसकी तिथि तय की गई है। पहले यह काउंसिलिंग 17 फरवरी से शुरू होनी थी। एमआईटी सहित उत्तर बिहार के कई इंजीनियरिंग कॉलेजों के विभिन्न ब्रांचों में सीटें खाली हैं।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) ने काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया है। मेरिट लिस्ट व रैंक कार्ड भी जारी कर दिया गया है। मॉप अप काउंसिलिंग बीसीईसीई कार्यालय में होगी। एमआईटी व गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, समस्तीपुर की ओर से सभी ब्रांच में खाली सीटों की संख्या बीसीईसीई को उपलब्ध करा दी गई है। एमआईटी के छह ब्रांच में कुल 20 सीटें खाली हैं। आईटी में एक, ईसीई में दो, मैकेनिकल में तीन, इलेक्ट्रिकल में पांच, सिविल में तीन, लेदर टेक्नोलॉजी में छह सीटें बची है। वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज, समस्तीपुर में 34 सीटें बची हुई हैं। इसमें सिविल में एक, इलेक्ट्रिकल में 14 व मैकेनिकल में 19 सीटें खाली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।