Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरCorobari 39 s wife and family submitted memorandum to Range IG

कोरोबारी की पत्नी व परिजन ने रेंज आईजी को सौंपा ज्ञापन

कारोबारी की पत्नी ने हत्याकांड को एसआईटी से जांच कराने की मांग कियाकारोबारी की पत्नी ने हत्याकांड को एसआईटी से जांच कराने की मांग कियाकारोबारी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 25 April 2021 06:01 PM
share Share

अहियापुर के शेखपुर जीरोमाइल में कोरोबारी विनोद चौधरी की हत्या में एसआईटी गठन करने की मांग को लेकर उनकी पत्नी रानी कुमारी व परिजनों ने रेंज आईजी गणेश कुमार से मिलकर आवेदन दिया है। इसमें बताया कि घटना को एक माह बीत गए लेकिन एफआईआर से आगे अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

अहियापुर थाने की पुलिस से जब भी पूछा जाता है तो उनका जवाब यही होता है कि जांच चल रही है। रानी कुमारी ने बताया कि इससे पहले भी वह आईजी से मिल चुकी है। पिछली बार आईजी ने भरोसा दिया था कि मामले में एसआईटी का गठन कर त्वरित जांच कराई जाएगी। लेकिन अब तक मामले में एसआईटी का गठन नहीं हो सका है। लिहाजा फिर से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि विनोद चौधरी इमलीचट्टी स्थित अपनी दुकान बंद कर 20 मार्च की शाम अहियापुर के जीरोमाइल चौक स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने दरवाजे पर ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें